
Conjunctivitis Infection। बारिश का मौसम लगभग खत्म हो गया है और लौटता मानसून अब कुछ राज्यों में बारिश कर रहा है। ऐसे में बदलते मौसम के बीच Conjunctivitis Infection के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मुंबई में बीते 15 दिनों में Conjunctivitis Infection के मामले में तीन गुना बढ़ोतरी देखी गई है। यहां निजी अस्पतालों में Conjunctivitis Infection के रोज ही 20 से 25 केस आ रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि मौसम में जब बदलाव होता है तो आंखों में अक्सर इस तरह के इंफेक्शन होते हैं। ऐसे में इस मौसम में यदि आपको भी Conjunctivitis Infection होता है तो सबसे पहले यह जानें कि आखिर ये होता क्या है और इस दौरान आंखों की देखभाल कैसे करनी है -

Samsung Galaxy A14 5G: सैमसंग जल्द लॉन्च करेगा सबसे सस्ता 5जी फोन, यहां जानें कीमत व फीचर्स
Conjunctivitis Infection को पिंक आई भी कहा जाता है। इसमें संक्रमण के कारण आंखें लाल हो जाती है और आंखों में सूजन हो जाती है। बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण या एलर्जी के कारण ऐसा होता है। अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नुसरत बुखारी ने जानकारी दी कि सामान्य सर्दी के कारण भी कंजक्टिवाइटिस हो सकता है। डॉक्टर बुखारी ने कहा कि शैंपू, सौंदर्य प्रसाधन, कॉन्टैक्ट लेंस, गंदगी, धुआं और पूल क्लोरीन जैसे रासायनिक पदार्थ भी Conjunctivitis Infection की समस्या को बढ़ा सकते हैं।
Bank Interest Rate: सभी बैंक बढ़ा रहे ब्याज दर लेकिन इस बैंक ने होम व पर्सनल लोन पर घटा दिया रेट