High Cholesterol: आजकल लाइफस्टाइल, जंक फूड की लत, अनहेल्दी दिनचर्या, स्मोकिंग और शराब आदि की वजह से युवाओं में भी दिल की बीमारी का खतरा बढ़ने लगा है। खास तौर पर वजन बढ़ने और कोलेस्ट्रॉल की समस्या आम होती जा रही है। कोलेस्ट्रॉल एक प्रकार वसा है, जिसका उत्सर्जन लिवर से होता है। कोलेस्ट्रॉल शरीर में हार्मोन और विटामिन समेत कई आवश्यक तत्वों के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। इससे पाचन तंत्र मजबूत होता है। साथ ही यह प्रोटीन से मिलकर फैट को रक्त में घुलने नहीं देता है। कोलेस्ट्रॉल दो प्रकार के हैं - गुड कोलेस्ट्रॉल और बैड कोलेस्ट्रॉल। गुड कोलेस्ट्रॉल हृदय के लिए फायदेमंद होता है। वहीं, बैड कोलेस्ट्रॉल हृदय के लिए नुकसानदेह होता है। दरअसल जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक्स, नॉनवेज आदि के अधिक सेवन की वजह से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है। बैड कोलेस्ट्रॉल से ब्लड सर्कुलेशन में बाधा आती है। इससे हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं बढ़ते कोलेस्ट्रॉल से क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं।
कोरोनरी हृदय रोग
यह बीमारी में धमनियों में वसा युक्त पदार्थों की मात्रा बढ़ने से रक्त आपूर्ति में बाधा आती है। आसान शब्दों में कहें तो जब धमनियों में रक्त आपूर्ति में बाधा आती है, तो कोरोनरी हृदय संबंधी बीमारी होती है। इस स्थिति में शरीर में ऑक्सीजन की कमी और सीने में दर्द की समस्या होती है। इस वजह से दिल का दौरा भी पड़ता है। शहरी क्षेत्रों में यह बीमारी अधिक देखी जाती है।
दिल का दौरा
हाई कोलेस्ट्रॉल से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल कोलेस्ट्रॉल की वजह से रक्त धमनियों में वसा जमने लगता है। इस वजह से धमनियों में रक्त प्रवाह सही से नहीं होता है और रक्त में थक्का बनने लगता है। स्थिति गंभीर होने पर दिल का दौरा का पड़ता है और जान भी जा सकती है।
पेरिफेरल धमनी रोग (पीएडी)
हाथों और पैरों की धमनियों में अत्यधिक वसा जमा होने से पेरिफेरल धमनी रोग (पीएडी) का खतरा बढ़ जाता है। इससे शरीर में रक्त कम मात्रा में प्रवाह होता है। इस बीमारी से मुख्तया हाथ और पैर प्रभावित होते हैं। इस स्थिति में हाथों और पैरों में दर्द होता है। लंबे समय तक पीड़ित रहने पर यह गंभीर रूप ले सकती है।
ब्रेन स्ट्रोक
हाई कोलेस्ट्रॉल से रक्त में प्लाक जमा हो जाते हैं। इसके चलते धमनियों में एथेरोस्क्लेरोसिस का खतरा बढ़ जाता है। इस स्थिति में धमनियां सख्त हो जाती हैं और रक्त प्रवाह में भी बाधा आती है। जब मस्तिष्क में रक्त आपूर्ति में बाधा होती है, तो रक्त वाहिका फट जाती है और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।
इरेक्टाइल डिसफंक्शन
शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से इरेक्टाइल डिसफंक्शन की भी समस्या होती है। एक शोध में बताया गया है कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन का प्रमुख कारण बैड कोलेस्ट्रॉल भी है। इससे कामेच्छा में कमी आ जाती है। आसान शब्दों में कहें तो यौन इच्छा कम हो जाती है।
क्या करें उपाय
बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए लो सोडियम रिच फूड्स का सेवन करें। साथ ही अपनी डाइट में आवश्यक पोषक तत्वों को जरूर शामिल करें। खास तौर पिज्जा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक आदि जंक फूड्स से दूर रहें। साथ ही रोजाना एक्सरसाइज करें, शराब का सेवन न करें और स्मोकिंग को भी 'ना' कहें। इन टिप्स को फॉलो करने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है।
डिसक्लेमर
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया गया है। हमारा उद्देश्य सिर्फ जानकारी मुहैया कराना मात्र है। लेकिन इसकी नैतिक जिम्मेदारी नईदुनिया डॉट कॉम की नहीं है। हमारा निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Posted By: Shailendra Kumar
- # High Cholesterol
- # High Cholesterol Rising
- # High Cholesterol Causes
- # High Cholesterol Symptoms
- # कोलेस्ट्रॉल
- # बढ़े कोलेस्ट्रॉल के कारण
- # कोलेस्ट्रॉल कैसे कंट्रोल करें