Health Tips: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। गर्मी के बीच में बारिश वायरल संक्रमण का कारण बन सकती है। ग्वालियर का मौसम इन दिनों भीषण गर्मी और बारिश दोंनो का मिला जुला है। क्योंकि दिन में तेज धूप गर्मी बढ़ाती है और रात में बारिश वातावरण में ठंडक ला रही है। इससे तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रहा है जो वायरल संक्रमण का कारण बन सकती है इससे कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती है।

डा. भरत बाथम एमडी मेडिसिन के मुताबिक ऐसे मौसम में बदलता खान पान आपको पेट संबंधी बीमारी दे सकता है। गर्मियों के दौरान वातावरण के ऊंचे तापमान के चलते हमारे शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है। पसीना निकलने के दौरान शरीर की ऊर्जा खर्च होती है और शरीर में मौजूद पानी की मात्रा भी कम हो जाती है। इससे शरीर की प्रतिरक्षा शक्ति कमजोर होती है। मौसम की गर्मी बैक्टीरिया और वायरस को दोगुना तेजी से बढ़ने में मदद करती है। भोजन जल्दी खराब हो जाता है और उसे खाने से बैक्टीरिया हमारे कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करते हैं और ऊपर बताए गए लक्षणों का कारण बनते हैं। गर्मियों में घर में बना हुआ बासी खाना भी इन संक्रमणों का कारण बन सकता है। हैजा हर उम्र में होने वाला सबसे आम संक्रमण है उल्टीयां खून के साथ दस्त, झाग के साथ दस्त और पेट में तेज दर्द इसके शुरूआती लक्षण हैं और शुरू में ही इलाज नहीं मिलने पर इससे डीहाइड्रेशन जैसी गंभीर स्थिति बन सकती है और कभी-कभी कमजोरी की वजह से बेहोशी भी आ सकती है, इसके लिए रोटावायरस जिम्मेदार होता है।

Posted By: anil tomar

मैगजीन
मैगजीन