बिलासपुर। पिछले 48 घंटे से मौसम में बदमिजाजी का आलम है। वर्षा के साथ ठंड का भी अहसास दिला रहा है। जो पहले से बीमार चल रहे और बुजुर्गों के स्वास्थ्यगत दृष्टिकोण से सही नहीं है। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे मौसम में अपने सेहत का ख्याल रखना जरूरी होता हैं, लापरवाही करने पर स्वास्थ्य गत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं, वही अब जैसे ही वर्षा रुकेगी, वैसे ही तेज गर्मी पड़ेगी, जिससे एक बार फिर मौसमी बीमारी के वायरस सक्रिय हो जाएंगे, ऐसे में बीमारियों को लेकर आने वाले दिन बेहद संवेदनशील रहेगा। ऐसे स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों का भी विशेष ख्याल रखने की सलाह दी है।

इन दिनों मौसम का हाल ऐसा है कि लगातार वर्षा होने के कारण गर्मी के बजाय ठंड पड़ रही है। जबकि लोगों ने ले देकर मौसम के साथ तालमेल बैठाया था, लेकिन ठंड ने शरीर के तापमान में फिर से बदलाव ला दिया है। ऐसे में लोग एक ही दिन में सर्द व गर्म का अहसास कर रहे हैं।

ज्यादातर को मौसम की ये बदमिजाजी पसंद भी आ रहा है। लेकिन एक ऐसा तपका भी जो बीमार चल रहे है, ऐसे लोगों के लिए यह मौसम लापरवाही बरतने की दशा में बेहद खतरनाक साबित हो सकता हैं। क्योंकि इस तरह का मौसम कमजोर लोगों पर हमला कर उन्हें और भी बीमार बना देता है।

खासकर सर्दी खासी और बुखार के साथ बदन दर्द इनकी हालत खराब कर देता है। ऐसे मौसम को लेकर सिम्स के वरिष्ठ मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ पंकज टेम्भूर्णिकर का कहना है कि बीमार लोगों को ऐसे मौसम में लापरवाही नहीं बरतना चाहिए। इस मौसम में इनका विशेष ख्याल रखना जरूरी है। इसी तरह बच्चों को भी इस मौसम में विशेष देखभाल में रखना जरूरी हैं, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से ये भी बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए सलाह हैं अपना ध्यान रखते हुए इस मौसम का सामना करे।

ऐसे बरते सावधानी

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

मैगजीन
मैगजीन
  • Font Size
  • Close