Health Tips: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लोग सेहत को लेकर सजग हुए हैं, लेकिन यह भी सच है कि कैंसर रोगियों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। कैंसर किसी एक प्रकार का नहीं होता। अभी तक ऐसी कोई विधि नहीं आई, जिससे कैंसर होने के पहले ही उसके बारे में पता लगाया जा सके या कैंसर से बचा जा सके।

कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. राकेश तारण कहते हैं कि कैंसर ऐसी बीमारी जो किसी को भी कभी भी हो सकती है। इससे बचने के लिए साधवानी बरतना तो जरूरी है ही, साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाना भी जरूरी है। पर इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि यदि शरीर में यदि किसी तरह बदलाव हो रहा है, कुछ असामान्य सा प्रतीत हो तो उसे अनदेखा नहीं करें, बल्कि तुरंत ही चिकित्सकीय परामर्श लें और जांच कराने में कोताही न बरतें। कई लोग इसे बीमारी भी नहीं मानते है। यही वजह है कि आधे अधूरे इलाज के बाद मरीज की कैंसर संबंधित बीमारी काफी जटिल अवस्था पर पहुंच जाती है।

ज्यादा दिन खांसी रहे तो हल्के में न लें

कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसे प्रारंभिक स्तर पर जानकर उपचार लिया जाए तो जिंदगी को बचाया जा सकता है। सामान्य रूप से देखा जाए तो अगर किसी व्यक्ति को खांसी हो रही और दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी वह ठीक नहीं हो रही तो उसे हल्के में न लें और जांच-उपचार कराएं। हो सकता है कि यह समान्य खांसी न होकर टीबी हो। कई बार ऐसे लोगों को कैंसर होने की भी संभावना होती है।

इन बातों में भी रखें सावधानी

यदि किसी को सीने में दर्द हो या खाना निगलने में परेशानी हो रही है, मुंह में छाला हो या शरीर में कही भी गठान हो, वजन कम हो रहा हो या मल या मूत्र में रक्त आ रहा हो, तब भी अनदेखा न करें। यदि किसी को कब्जियत दो सप्ताह या उससे ज्यादा समय से चल रही है और धीरे-धीरे बढ़ती जा रही तो भी चिकि्तसकीय परामर्श जरूर लें। हो सकता है वह पाइल्स न होकर मलद्वार या आंत की गठान हाे।

Posted By: Hemraj Yadav

मैगजीन
मैगजीन
  • Font Size
  • Close