Health Tips: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दिनभर डेस्क वर्क करने और शारीरिक सक्रियता न होने से गर्दन और कंधे में अकड़न की समस्या होने लगती है। लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठना, गलत बॉडी पोस्चर, भारी सामान उठाने से भी गर्दन और कंधे प्रभावित हो सकते हैं। गर्दन या कंधे में अकड़न व दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए अक्सर लगो पेन किलर्स का सहारा लेते हैं। योग विशेषज्ञ कहते हैं कि कुछ योगासनों के अभ्यास से शरीर संबंधी कई परेशानियां और दर्द व अकड़न की समस्या से निजात मिल सकता है। आइए जानते हैं इन योगासन के बारे में जो इस समस्या से निजात दिलाते हैं।
धनुरासन
धनुरासन का अभ्यास काफी फायदेमंद है। इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेटकर हाथों को सीधा रखें। अब घुटनों को मोड़ते हुए सांस छोड़ें। एड़ी को पीठ की ओर लाते हुए धनुषाकार बनाएं और पैरों को हाथों से पकड़ें। गहरी सांस लेते हुए छाती को जमीन से ऊपर उठाएं। इस आसन को 5-10 बार दोहराएं।
उष्ट्रासन
इस आसन के अभ्यास के लिए जमीन पर घुटने के बल बैठकर दोनों हाथों को कूल्हों पर रखते हुए दोनों घुटने कंधों के समानांतर लाएं। पूरा दबाव नाभि में महसूस करते हुए हाथों को पैरों को पकड़ें और कमर को पीछे की तरह मोड़ें। इस पोजिशन में लगभग 1 मिनट रुकने की कोशिश करते हुए सामान्य अवस्था में आ जाएं। इस आसन को 4-5 बार दोहराएं।
शलभासन
इस आसन के अभ्यास से शरीर की मांसपेशियों में खिचाव आता है और दर्द से राहत मिलती है। शलभासन करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेटकर हथेलियों को जांघों के नीचे रखें। सिर, गर्दन और मुंह को सीधा रखते हुए लंबी गहरी सांस लें और फिर दोनों पैरों को एक साथ ऊपर की तरफ उठाने की कोशिश करें। कुछ सेकेंड इसी अवस्था में रहें और फिर धीरे से पैरों को नीचे लाते हुए सांस छोड़ें और सामान्य स्थिति में आ जाएं।
Posted By: anil tomar
- # Health Tips
- # Yoga exercises
- # Yoga in Summer
- # bedtime yoga
- # relaxation
- # sleep
- # insomnia
- # stress relief
- # mental health
- # physical health
- # mindfulness
- # deep breathing
- # meditation
- # relaxation techniques