Heart Attack in India । बीते कुछ माह में हमने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वायरल वीडियो देखें हैं, जिसमें लोगों को अचानक हार्ट अटैक आ जाता है और उनकी मौत हो जाती है। हाल के दिनों में भारत में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी भी देखी गई है, हालांकि वैश्विक स्तर पर भी हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं, लेकिन भारत में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बुजुर्गों के साथ-साथ 40 साल से कम उम्र के लोगों में भी हार्ट अटैक जैसी स्थिति देखी जा रही है।
क्या कहती है WHO की पूर्व साइंटिस्ट
भारत में दिल के दौरे की बढ़ते मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि भारत में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों की एक वजह कोरोना संक्रमण भी हो सकता है। सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोविड संक्रमण की वजह से हार्ट अटैक, डायबिटीज और स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है।
जो कोरोना संक्रमित हुए उनमें हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा
सौम्या स्वामीनाथन के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद लोगों में कार्डियक अरेस्ट के मामले ज्यादा देखे जा रहे हैं। कोविड की वैक्सीन लगवाने लोगों में भी हार्ट अटैक का खतरा है। जो लोग कोविड संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं, उनके शरीर की इम्युनिटी काफी कम होती है और ऐसे में डायबिटीज या हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा हो जाता है।
कुछ शोध में भी यह खुलासा हो चुका है कि कोरोना संक्रमण के कारण डायबिटीज के नए मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। कोविड-19 संक्रमण के कारण लोगों के हार्ट के मसल्स में सूजन की समस्या भी देखी गई है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। जिन्हें पहले कोई हृदय रोग नहीं रहा है, उन लोगों में भी दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
Posted By: Sandeep Chourey
- # Heart Attack in India
- # Heart Attack Cases
- # heart attack case increased in India
- # WHO expert
- # Soumya Swaminathan
- # Heart Attack reason
- # Cholesterol
- # LDL Cholesterol
- # HDL Cholesterol
- # Heart Attack Risk
- # Soumya Swaminathan
- # WHO