Influenza Virus इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्वास्थ विभाग ने संक्रमण और गंभीर श्वसन संबंधित बीमारियों जैसे इन्फ्लूएंजा की बढ़ते मामलों को देखते हुए आमजन से अपील की है कि वे सावधान रहें। घबराएं नहीं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा बीएस सैत्या ने कहा कि इंफ्लूएंजा एक मौसमी संक्रमण है। इस मौसम में व्यक्तिगत स्वच्छता पर पर्याप्त ध्यान न देना, शारीरिक दूरी का ध्यान न रखते हुए सुरक्षा के बगैर छींकना और खांसना, बंद कमरों में सभाएं आयोजित करना, एडोनो वायरस से फैलने वाले संक्रमण के लिए अनुकुल वातावरण बनाते हैं।

जिन स्थानों पर अधिक मामले देखे जा रहे हैं वहां स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए हैं। छोटे बच्चे, बुजुर्ग व्यक्तियों एवं सहरुगणता जैसे श्वसन रोगों से पीड़ित व्यक्ति, मधुमेह पीड़ित व्यक्ति, हृदय रोगी, लिविर एवं किडनी से पीड़ित लोग एडेनो वायरस आदि से ग्रसित व्यक्ति से अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। बुखार, खांसी एवं सांस तेज चलना इस बीमारी के प्रारंभिक लक्षण हैं।

कुछ मामलों में वृद्ध व्यक्ति, छोटे बच्चे, वृद्ध एवं मोटापे से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति यदि संक्रमित होते हैं, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है। ऐसे समस्त व्यक्ति जो जोखिम में आते है, यदि भर्ती होते हैं तो उनका स्वाब सेंपल अनिवार्य रूप से लिया जाएगा। इन सैंपलों को जांच के लिए शासन द्वारा चिन्हित लैब एम्स भोपाल भेजा जाएगा।

इन रोगों के नियंत्रण के लिए श्वसन और हाथ की स्वच्छता के बारे में सामुदायिक जागरूकता से संबंधित नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है। खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को रूमाल या टिशु पेपर या कोहनी से ढ़कें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करें एवं बार-बार हाथ धोएं। लक्षण नजर आने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।

Posted By: Sameer Deshpande

मैगजीन
मैगजीन
  • Font Size
  • Close