मुंबई। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में कर्ज से परेशान एक किसान और उसकी पत्नी ने अपनी दो साल की बेटी को मारने के बाद आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अकोला तहसील के चास गांव में सोमवार शाम को हुई।
उन्होंने बताया कि किसान ने एक ऋण संस्था से कुछ उधार लिया हुआ था, जिसे अभी तक चुकाया नहीं था। हालांकि ऐसा कहना जल्दबाजी होगी कि लोन न चुका पाने के चलते उसने परिवार के साथ आत्महत्या की है। अधिकारी के अनुसार, पांडुरंग शेल्के (31) उसकी पत्नी सोनाली (26) और दो साल की बेटी शिवन्या का शव घर में ही फंदे से लटका मिला।
ऐसा माना जा रहा है कि दंपती ने पहले बेटी की गला दबाकर हत्या की होगी और फिर शव को फंदे से लटकाया होगा। अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में करीब 30 घंटे बाद पता चला। ऐसे में शव सड़ना शुरू हो गए थे। पांडुरंग का घर उसके खेत से करीब तीन किलोमीटर दूर है। वहीं, घटना के समय घर पर और कोई नहीं था और दरवाजा अंदर से बंद था। ऐसे में जब एक व्यक्ति पांडुरंग से मिलने पहुंचा तो उसने खिड़की से देखा कि घर के अंदर तीनों के शव लटक रहे हैं।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Farmer committed suicide
- #pandurang shelke
- #sonali shelke
- #debt reason suicide
- #chas village
- #akola
- #maharashtra
- #india news