मुंबई। 17 नवंबर को मुंबई के माटुंगा पर सेंट्रल लाइन में लोकल ट्रेन के ब्रेक फेल हो गए थे जब इसके कारणों की जांच की गई तो पता चला कि उपकरणों की खराबी के पीछे लाल चींटियां कारण रही।
जांचकर्ता ने पाया कि ब्रेक पैनल के अंदर लाल चींटियां थी जिसने केबल के तार क्षतिग्रस्त कर दिए थे।
ट्रेन रोकने के लिए ब्रेक लगाने पर जब मोटरमैन ने पाया कि यह काम नहीं कर रहा है तो उसने इमर्जेंसी ब्रेक लगाए।
सेंट्रल रेलवे से एक सूत्र ने बताया ' छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर सुबह 11.47 बजे थे और यह लोकल कल्याण से थी। परेशानी तब हुई जब ट्रेन माटुंगा पहुंची और मोटरमैन ब्रेक लगाने में विफल हो गया।' कुर्ला शेड में जब पूरे पैनल को खोला गया तो देखा कि उसमें लाल चींटियां थी।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे