मुंबई। स्पाइसजेट एयरलाइंस महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में सूखा प्रभावित लातूर जिले के 11 गांव में पानी की आपूर्ति करेगी। इसके लिए उसने एक एनजीओ के साथ साझेदारी की है।
एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य में भीषण सूखे को देखते हुए स्पाइसजेट ने 11 गांवों को मदद और राहत के लिए कदम बढ़ाया है। कंपनी की स्थापना के 11 साल पूरे होने उपलक्ष्य में यह पहल की गई है। एयरलाइन स्वयंसेवी संगठन 'एनीबॉडी कैन हेल्प' के सहयोग से रोजाना टैंकर के जरिये 71,500 लीटर पानी की आपूर्ति करेगी।
यह आपूर्ति 23 मई से 23 जून पूरे एक महीने तक होगी। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र को इस साल भीषण सूखे का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने इस महीने की शुरुआत में राज्य के करीब 29,000 गांवों को सूखाग्रस्त घोषित किया है। इनमें से अधिकांश मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र के हैं। अधिकारियों के मुताबिक, मराठवाड़ा क्षेत्र में बांधों में केवल एक फीसद पानी रह गया है।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे