अहमदाबाद अपराध शाखा ने राजकोट में 1400 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाजी का पर्दाफाश किया है। बुकी राकेश राजदेव व टामी ऊंझा ने नकली दस्तावेजों के आधार पर 11 बैंकों में खाते खोलकर इनमें जमा सैकड़ों करोड़ रुपये हवाला के जरिये दुबई पहुंचाए हैं। दोनों बुकी के विदेश में होने की जानकारी मिली है। पुलिस उपाधीक्षक चैतन्य मांडलिक ने बताया कि बुकी राकेश राजदेव और टामी ऊंझा द्वारा एक ही सीजन में सैकड़ों करोड़ रुपये के लेन-देन की जानकारी मिली है।

मोबाइल एप के जरिये क्रिकेट प्रशंसकों व सटोरियों को देश-विदेश में सट्टा खिलाकर करोड़ों रुपये जमा किये गए। सट्टे में हार और जीत होने पर इनके खातों में पैसे जमा होते थे। पैसा न देने वालों से वसूली के लिए इन्होंने रिकवरी एजेंट भी रखे थे।

अहमदाबाद अपराध शाखा ने इन दोनों अंतरराष्ट्रीय बुकी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मनी लांड्रिग के तहत भी इस मामले की जांच कराई जाएगी।पुलिस ने बताया कि सटोरियों ने नकली दस्तावेजों के आधार पर 11 बैंक खाते खोले।

इनमें अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 के बीच सैकड़ों करोड़ रुपये की लेन-देन हुई। पुलिस ने बताया कि इन खातों में जमा राशि को हवाला के जरिये दुबई के बैंक खाते में पहुंचाये गये। दोनों बुकी ने राजकोट के इंडसइंड बैंक, पीएनबी, एचडीएफसी, आइडीएफसी जैसे बैकों में अलग नाम व फर्म के बैंक खाते खोले थे।

Posted By: Navodit Saktawat

देश
देश
 
google News
google News