कर्नाटक के हासन जिले में एक सरकारी छात्रावास में 13 लड़के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चामराजनगर मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट में भी मेडिकल के सात छात्र संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को कोरोना केयर सेंटर में रखा गया है और संस्थान की सील कर दिया गया है। दुनिया में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर फैली दहशत के बीच देश में हालात बेहतर होते नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर एक लाख रह गए हैं। संक्रमण के नए मामले भी पिछले चार दिनों से लगातार 10 हजार से नीचे बने हुए हैं। मृतकों की संख्या भी 200 से नीचे है और मरीजों के उबरने की दर भी बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 3,316 कम हुए हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 1,00,543 रह गई है जो कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है। इस दौरान 6,990 नए मामले मिले हैं जो 551 दिन में सबसे कम है 190 लोगों की मौत हुई है। कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 124.05 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 79.02 करोड़ पहली और 45.03 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।
देश में कोरोना की स्थिति
भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
24 घंटे में नए मामले 6,990
कुल सक्रिय मामले 1,00,543
24 घंटे में टीकाकरण 78.80 लाख
कुल टीकाकरण 124.05 करोड़
मंगलवार सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना की स्थिति
नए मामले 6,990
कुल मामले 3,45,87,822
सक्रिय मामले 1,00,543
मौतें (24 घंटे में) 190
कुल मौतें 4,68,980
ठीक होने की दर 98.35 प्रतिशत
मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत
पाजिटिविटी दर 0.69 प्रतिशत
सा.पाजिटिविटी दर 0.84 प्रतिशत
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close
- # COVID Omicron variant
- # WHO
- # variant of concern
- # Delta Plus variant
- # Delta variant
- # Delta variant in India
- # Delta variant News
- # Delta variant Updates
- # Health Ministry
- # Health Ministry issues advisory
- # Maharashtra
- # Kerala
- # Madhya Pradesh
- # Coronavirus
- # Coronavirus India News
- # Corona News Today
- # Corona News Update
- # Corona vaccine india
- # Corona vaccine kab aayegi
- # Corona in Maharashtra
- # Corona in Andhra Pradesh
- # Corona in Karnataka
- # Corona in Kerala
- # Corona in Tamil Nadu
- # Corona in Odisha
- # Corona in