Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में कट्टरपंथियों ने नुपूर शर्मा के समर्थन में ट्वीट करने पर एक शख्स की दिनदहाड़े हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर में कन्हैया लाल ने नुपूर शर्मा के समर्थन में ट्वीट किया था। इससे गुस्साए दो लोगों ने धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में उसके दुकान पर पहुंचकर धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश है और पूरे शहर में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। साथ ही आसपास के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उधर पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया है।
Both the accused of murder of a man in Udaipur arrested from Rajsamand. The investigation in this case will be done under the Case Officer Scheme and by ensuring speedy investigation the criminals will be punished severely in the court: Rajasthan CM pic.twitter.com/1D4h3RmBZM
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2022
कथित रूप से दोनों आरोपी रफीक मोहम्मद और अब्दुल जब्बार को हिरासत में ले लिया है। दोनों सूरजपोल के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर भागने की कोशिश कर रहे थे,लेकिन उन्हें भीम क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान पकड़ लिया गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी।
जानिये पूरी घटना
मृतक कन्हैया लाल गोर्वधन विलास इलाके का रहने वाला था। 10 दिन पहले उसने नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद से समुदाय विशेष के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कन्हैयालाल लगातार धमकियों से परेशान था और 6 दिनों से उसने अपनी टेलर्स की दुकान भी नहीं खोली थी। मंगलवार को हत्यारे उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने आए और तलवार-चाकुओं से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में आरोपियों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली । इस वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी को भी अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close
- # Rajasthan
- # Udaipur
- # beheaded
- # social media
- # Nupur Sharma
- # राजस्थान
- # उदयपुर
- # हत्या
- # नुपूर शर्मा
- # गिरफ्तार
- # अशोक गहलोत