Adhir Ranjan Chowdhury: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। केंद्र सरकार ने हाल ही में 2000 रुपए के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है। अधीर रंजन चौधरी इसी फैसले के खिलाफ अपनी बात रख रहे थे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बंगला भाषा में कहा कि मोदी पगला हो गया है। न बात करता है, न चर्चा करता है। कोई भी फैसले ले रहा है।

BJP बोली- हां मोदी पागल हैं

इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बंगाल में भाजपा के नेता सुकांता मजूमदार ने कहा कि वे कांग्रेस नेता के बयान की निंदा करते हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया हो।

मजूमदार ने कहा कि हां पीएम मोदी पागल हैं, इस देश के लोगों और भारत माता के लिए पागल हैं। उनकी भलाई के लिए काम करने के लिए पागल है।

Posted By: Arvind Dubey

देश
देश