ड्रग्स-ऑन-क्रूज़-मामले के संबंध में पूछताछ के लिए आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज रविवार की शाम को बुलाया है। केंद्रीय कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी ने कहा कि एजेंसी पहले ही मामले के संबंध में पूछताछ के लिए अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार को तलब कर चुकी है। दोनों आज एनसीबी ऑफिस पहुंचे हैं। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में जेल से जमानत पर बाहर आ गए हैं। पिछले महीने एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लंबी कानून लड़ाई के बाद आर्यन खान को 28 अक्टूबर को बाम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।
Mumbai | The Special Investigation Team (SIT) of the Narcotics Control Bureau (NCB) had summoned Aryan Khan for questioning in connection with drugs-on-cruise-case, the central law enforcement and intelligence agency said.
— ANI (@ANI) November 7, 2021
Posted By: Navodit Saktawat