Assam Floods: असम में बाढ़ और भूस्खलन का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में दो बच्चों समेत 7 की मौत हो गई। बचावकर्मियों ने अबतक 2 लाख 84 हजार 875 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया। प्रदेश के 35 जिलों में से 30 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार अबतक 107 लोगों की जान जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार असम पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'पिछले कुछ दिनों में असम के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। केंद्र सरकार असम में स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है। इस चुनौती से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।'
#AssamFloods2022 | Seven people lost their lives in the last 24 hours. Till now, 107 people have lost their lives (90 in flood & 17 in landslide): Assam State Disaster Management Authority
— ANI (@ANI) June 23, 2022
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। वे निकासी अभियान चला रहे हैं। वह प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं। निकासी प्रक्रिया के तहत वायुसेना ने 250 से अधिक उड़ाने भरी हैं। उन्होंने कहा, 'असम सरकार के मंत्री और अधिकारी जिलों में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैं। मैं प्रभावित क्षेत्रों में सभी लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। एक बार फिर हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं।'
Over the last few days, parts of Assam have witnessed flooding due to heavy rainfall. The Central Government is continuously monitoring the situation in Assam and is working closely with the State Government to provide all possible assistance to overcome this challenge.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2022
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश टला
वहीं राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक हफ्ते के लिए टाल दिया है। शिक्षा विभाग के सचिव भारत भूषण देव चौधरी ने एक अधिसूचना जारी की। कहा कि अवकाश 25 जून से शुरू होकर 25 जुलाई को समाप्त होगा। उन्होंने कहा, कई स्कूलों को राहत शिविरों के रूप में नामित किया जा रहा है। बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में स्कूल प्रभावित और क्षतिग्रस्त हुए हैं। स्कूलों को बंद करने से अकादमिक नुकसान हुआ है।
Drowning victim rescued by NDRF from Balapara, Paschim Islam Pura, North Guwahati revenue circle.@mygovassam @ndmaindia @JogenMohanAssam @diprassam @NDRFHQ #assamflood #assamfloodresuce #floodrescue #NDRF #assam #LifeSaving pic.twitter.com/vfJMOUsS0a
— Assam State Disaster Management Authority (@sdma_assam) June 23, 2022
Posted By: Navodit Saktawat
- # assam floods
- # assm floods news
- # pm narendra modi
- # assam government
- # assam schools
- # assam schools summer vacations
- # hindi news
- # naidunia