Beating The Retreat Ceremony: गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन के पहले दिल्ली में बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में सेना, नौसेना, वायु सेना, राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के संगीत बैंड ने 29 मनोरम धुनें बजाईं। समोराह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमाम सैन्य अधिकारी और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई। इस दौरान देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी हुआ, जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल थे। विजय चौक पर भव्य कार्यक्रम के दौरान नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के फ्रंट एंड पर पहली बार 3डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन के जरिए रंग-बिरंगी रोशनी से विभिन्न आकृतियां प्रदर्शित की गईं।

बीटिंग द रिट्रीट समारोह

बीटिंग द रिट्रीट समारोह हर साल 29 जनवरी को होता है। इसी कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन होता है। विजय चौक पर शाम के समय होने वाले इस समारोह के भाग के रूप में झंडे उतारे जाते हैं। इस दौरान राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन सभी को रंगीन रोशनी से सजाया जाता है। इस दौरान रविवार दोपहर दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक विजय चौक को यातायात को लिए बंद रखा गया है।

Posted By: Shailendra Kumar

देश
देश
 
google News
google News