Bihar Intermediate Exam 2023: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में पहले दिन बुधवार को एक छात्र मनीष शंकर अजीब मुसीबत में फंस गया। ब्रिलिएंट कान्वेंट स्कूल छात्राओं के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र था। मनीष को प्रवेश पत्र के अनुसार इसी केंद्र पर परीक्षा देनी थी। वह केंद्र के अंदर प्रवेश तो कर गया, लेकिन परिसर में 499 छात्राओं के बीच खुद को अकेला पाकर घबरा गया। परीक्षा हॉल में लड़कियों के बीच खुद को अकेला देख उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। मैथ्स का पेपर हल करने के दौरान ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। स्कूल मैनेजमेंट ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
लड़कियों को देख घबराहट हुई
मनीष ने कहा कि उसने साइंस विषय से इंटर की परीक्षा का फॉर्म भरा था। अतिरिक्त विषय के तौर पर गणित लिया था। बुधवार को वह एग्जाम सेंटर पहुंचा। वहां एक भी छात्र को न देख पहले घबराहट हुई।
अगले साल परीक्षा देने का किया फैसला
मुख्यद्वार पर कई बार मेरे एडमिट कार्ड की जांच की गई। फिर परीक्षा भवन में अंदर जाने दिया गया। मनीष शंकर ने कहा, 'अंदर अचानक सिरदर्द हुआ और बेहोश होकर गिर पड़ा।' छात्र ने अब अगले साल परीक्षा देने का फैसला किया है।
फॉर्म भरते वक्त हुई होगी गलती
जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि छात्र ने ऑनलाइन फार्म भरने के समय में ही मेल की जगह फीमेल भर दिया होगा। इस कारण बोर्ड ने उसे छात्रा समझ उसका केंद्र यहां निर्धारित कर दिया। इसमें बोर्ड की गलती नहीं मानी जाएगी। ऑनलाइन भरे गए फॉर्म के अनुसार ही एग्जाम में बैठने की व्यवस्था की जाती है। अब उसका परीक्षा केंद्र नहीं बदला जा सकता।
Posted By: Kushagra Valuskar