नई दिल्ली। सोमवार को अरबपति कारोबारी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात। बिल और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स (फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष ) ग्रामीण क्षेत्रों में अपने संगठन के काम की समीक्षा करने के लिए देश की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "बिल गेट्स के साथ यह मीटिंग अदभुत रही। विभिन्न विषयों पर उनके साथ बातचीत करना हमेशा ही एक प्रसन्नता भरा अनुभव रहता है। वे उत्साह, इनोवेशन और जमीनी स्तर से जुड़ाव रखते हुए पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं। इन्हीं खासियतों के चलते वे पृथ्वी को एक बेहतर जगह बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।" दोनों ने उन कार्यों पर चर्चा की जिनकी नींव भारत में वंचित व पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए रखी गई है।
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Wonderful meeting with Bill Gates. Always a delight to interact with him on various subjects. Through his innovative zeal and grassroots level work, he is passionately contributing towards making our planet a better place." https://t.co/WQD2jmxPdL pic.twitter.com/AZ73hJacCP
— ANI (@ANI) November 18, 2019
मालूम हो कि पिछले एक दशक में बिल और मेलिंडा गेट्स का फाउंडेशन भारत में अल्पविकसित लोगों के लिए स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, कृषि और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्रों में काम करता आ रहा है। रविवार को गेट्स ने कहा था कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए कार्बन उत्सर्जन को काफी कम करने की आवश्यकता है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी बातचीत की थी और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए राज्य की प्रशंसा की थी।
Posted By: Navodit Saktawat