Maharashtra Congress: महाराष्ट्र कांग्रेस ने बड़ा संकट मंडराने लगा है। विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता नानासाहेब थोराट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना त्यागपत्र भेज दिया। जन्मदिन के दिन ही इतना बड़ा फैसला लेने से पहले नानासाहेब थोराट ने राहुल गांधी से फोन पर बात भी की।
बताया जा रहा है कि नानासाहेब थोराट और पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आपसी खींचतान का असर है कि थोराट ने पद छोड़ दिया है।
Breaking News LIVE: पढि़ए आज की अन्य बड़ी खबरें
अडाणी मुद्दे पर संसद में आज भी हंगामा, पढ़िए बयानबाजी: अडाणी मुद्दे पर विपक्ष आज भी हंगामा कर रहा है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। इसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार चर्चा से भाग रही है। वहीं सत्ता पक्ष विपक्ष पर सदन नहीं चलने देने का आरोप लगा रहा है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमारा सरकार से कहना है कि हम चर्चा करेंगे और आप एक उचित जांच और जेपीसी या सीजेआई की निगरानी वाली जांच के गठन की हमारी मांग को स्वीकार कर लीजिए। सरकार क्यों परेशान है? क्या गलत है? वे चर्चा से भाग रहे हैं, हम नहीं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीररंजन चौधरी ने कहा, मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के अडाणी ग्रुप के साथ अच्छे संबंध हैं। ताजपुर पोर्ट बंगाल में बन रहा है और हाल ही में अडाणी और पीएम मोदी के साथ उनके संबंधों में बदलाव आया है। वह न तो अडाणी के खिलाफ बोलती हैं और न ही पीएम के खिलाफ। बंगाल में हम उन्हें 'फाइटर' कहते थे, लेकिन अब वह शांत हो गई हैं।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में हुआ पीएम मोदी का सम्मान: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश की अपेक्षाओं के अनुरूप बजट जारी करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सम्मान दिया गया। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री ने बताया, पीएम ने सभी सांसदों का आह्वान किया कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाएं और गरीबों तथा मध्यम वर्ग को बताएं कि उनके लिए बजट में क्या विशेष प्रावधान किए गए हैं।
Budget session: PM Modi attends BJP parliamentary party meeting
Read @ANI Story | https://t.co/EoS6g7MBdI#PMModi #BJP #parliamentarypartymeeting #Parliament #BudgetSession #BJPmeeting pic.twitter.com/JOXbnsHafd
— ANI Digital (@ani_digital) February 7, 2023
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close