Union Budget 2023: हर साल की तरह इस साल भी 1 फरवरी को भारत का आम बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 2024 से चुनाव से पहले मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं।

अगर मौजूदा परिस्थितियों पर गौर करें, तो वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के दबाव में है और रुपया तेजी से गिरता जा रहा है। वित्त मंत्री के सामने राजकोषीय घाटे को कम करने, बिना महंगाई बढ़ाए विकास कार्यों को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाने जैसी कड़ी चुनौतियां होंगी।

आर्थिक सर्वे में कहा गया कि देश की आर्थिक वृद्धि दर 2023-24 में 6.5 प्रतिशत रहेगी, जबकि चालू वित्त वर्ष में यह 7 प्रतिशत रही। ऐसे में बजट 2023 में इस वृद्धि दर को सुनिश्चित करने वाले कदम भी शामिल किये जाएंगे।

वित्त मंत्री का शेड्यूल

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 9:20 बजे राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं, जिसके बाद 10:00 बजे तक संसद भवन पहुंचीं। वहां पहले कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट पर अंतिम मुहर लगी। फिर सुबह 11 बजे से लोकसभा में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू हुआ।

इसे दूरदर्शन पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है। दोपहर 3:00 बजे वित्त मंत्री नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी और बजट से जुड़े सवालों के जवाब देंगी।

हो सकती हैं ये घोषणाएं

Posted By: Shailendra Kumar

Calculator
Calculator
  • Font Size
  • Close