Corona Alert: इन दिनों देश में फिर से कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ रहे हैं। राज्यों में धीरे-धीरे संक्रमण फैल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना के 529 नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही यहां नए वैरियंट के कुल 7 केस भी पाए गए हैं। इससे ऐसा लगता है कि जैसे अभी कोरोना का खतरा कायम है और हमें अधिक सतर्क रहना होगा। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 529 नए मामले दर्ज किए हैं। राज्य में वायरस के सक्रिय मामले 2,772 रिपोर्ट किए गए हैं। पहली बार महाराष्ट्र में बीए 4 और 5 के वैरिएंट मिले हैं, संपूर्ण जीनोमिक अनुक्रमण की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, पुणे में बीए 4 वेरिएंट के 4 मरीज और बीए 5 वेरिएंट के 3 मरीज पाए गए हैं।
24 घंटे में 2,685 नए मामले
देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के ढाई हजार से ज्यादा मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,685 नए मामले मिले हैं और 33 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 32 मौतें केरल से हैं, जहां पहले ही मौतों को नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी किया जा रहा है।
सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे
सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं और इनकी संख्या 16,308 हो गई है जो कुल मामलों का 0.04 फीसद है। दैनिक संक्रमण दर 0.60 फीसद और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 फीसद है। मरीजों के उबरने की दर 98.75 फीसद और मृत्युदर 1.22 फीसद है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक कुल 193.16 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।
Maharashtra reports 529 new #COVID19 cases, 325 recoveries, and zero deaths in the last 24 hours.
Active cases 2,772 pic.twitter.com/6Jz2cLXaks
— ANI (@ANI) May 28, 2022
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close