Corona News 21 May 2022 : देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,323 मामले पाए गए हैं और 25 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें 23 मौतें अकेले केरल से हैं। सक्रिय मामले 14,996 रह गए हैं।
दैनिक संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर 98.75 प्रतिशत और मृत्युदर 1.22 प्रतिशत है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 192.14 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 100.94 करोड़ पहली, 88.08 करोड़ दूसरी और 3.10 करोड़ सतर्कता डोज शामिल है। अब तक 12-14 वर्ष के बच्चों को 4.67 करोड़ से अधिक डोज लगा दी गई है।
Delhi reports 479 new #COVID19 cases, 569 recoveries and one death in the last 24 hours.
Active cases 2138 pic.twitter.com/modZL8u8o2
— ANI (@ANI) May 21, 2022
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close