Corona Update 23 November : इन दिनों देश में फिर से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। कई राज्यों ने अपने यहां रात का कर्फ्यू घोषित कर दिया है। सरकारें सक्रिय हो गईं हैं। कोरोना के ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक 91 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से करीब 86 लाख मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। इस महामारी ने एक लाख 33 हजार से अधिक मरीजों की जान भी ले ली है। सोमवार रात 9.30 बजे जारी टैली के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 39,373 नए मामले मिले हैं, 41,269 मरीज ठीक हुए हैं और 398 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मामले 91.70 लाख और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 85.95 लाख हो गई है, जबकि 1,33,968 मरीजों की अब तक जान भी जा चुकी है। बीते चौबीस घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में 2,067 और गुजरात में 1,487 नए मामले मिले हैं। इन दोनों राज्यों में कुल मामले क्रमशः 5.28 लाख और 1.98 लाख हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 7,582 और गुजरात में 3,876 मरीजों की इस महामारी के चलते जान भी जा चुकी है।महाराष्ट्र और केरल में कई दिनों के बाद पांच हजार से कम नए केस मिले हैं।
महाराष्ट्र में 4,153 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित 17.84 लाख और केरल में 3,757 नए केस के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5.66 लाख पर पहुंच गया है। ICMR के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में अब तक कुल 13.25 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इसमें रविवार को जांचे गए 8.49 लाख नमूनें भी शामिल हैं।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Coronavirus
- #Coronavirus India News
- #Corona News Today
- #Corona News Update
- #Corona vaccine india
- #Corona vaccine kab aayegi
- #Corona in Maharashtra
- #Corona in Andhra Pradesh
- #Corona in Karnataka
- #Corona in Kerala
- #Corona in Tamil Nadu
- #Corona in Odisha
- #Corona in Delhi
- #Corona in Bengal
- #Corona in Chhattisgarh and Corona in Uttar Pradesh