Corona Update Today : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि देश में पहली बार सक्रिय मामलों का आंकड़ा कुल संक्रमितों के दो फीसद से भी नीचे (1.98 फीसद) आ गया है। वर्तमान में 2,08,826 सक्रिय मामले हैं। पिछले दस दिनों से रोजाना 20 हजार से कम नए केस मिल रहे हैं। सक्रिय मामलों और ठीक हो चुके मरीजों के बीच अंतर 99.88 लाख हो गया है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 23 दिनों से देश में प्रतिदिन महामारी के चलते मरने वालों की संख्या भी 300 सौ से नीचे बनी हुई है। हाल के कुछ दिनों से तो मृतकों का दैनिक आंकड़ा दो सौ से भी नीचे आ गया है। मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भी 15,144 नए केस मिले हैं, 17,170 मरीज ठीक हुए हैं और 181 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 57 हजार से अधिक हो गया है। इनमें से एक करोड़ एक लाख 96 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,52,274 लोगों की जान भी जा चुकी है।
मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 96.58 फीसद हो गई है और मृत्युदर 1.44 फीसद पर बनी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप से देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। शनिवार तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 116 थी। इन सभी लोगों को उनके राज्यों में बनाए गए विशेष कोरोना केयर सेंटर में अलग-अलग कमरों में आइसोलेशन में रखा गया है। इनके निकट संबंधियों और परिवार के सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Corona Update Today
- #Corona News
- #Corona News Today
- #Corona News Update
- #Corona vaccine india
- #Corona vaccine kab aayegi
- #Corona in Maharashtra
- #Corona in Andhra Pradesh
- #Corona in Karnataka
- #Corona in Kerala
- #Corona in Tamil Nadu
- #Corona in Odisha
- #Corona in Delhi
- #Corona in Bengal
- #Corona in Chhattisgarh and Corona in Uttar Pradesh