Corona Update Today : देश में अब कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 लाख से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान छह हजार से अधिक सक्रिय मामले बढ़े हैं। चार लाख 40 हजार से अधिक सक्रिय मामले हो गए हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 92 लाख को पार कर गया है और 86 लाख से अधिक अब तक महामारी को मात भी दे चुके हैं। 86.42 लाख मरीज अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,44,746 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 4.82 फीसद है। मंगलवार की तुलना में सक्रिय मामले 6,079 बढ़े हैं। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 93.72 फीसद और मृत्युदर घटकर 1.46 फीसद रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लगातार व्यापक जांच के कारण संक्रमण दर में गिरावट आई है। संक्रमण दर 6.84 प्रतिशत पर पहुंच आ गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.83 फीसद है। मंत्रालय ने कहा कि जनवरी के बाद से कोरोना नमूनों की जांच के लिए आधारभूत ढांचे को लगातार मजबूत किया गया और इस वजह से जांच की संख्या भी बढ़ती गई। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 11,59,032 नमूनों की जांच के साथ अब तक 13.48 करोड़ जांच हो चुकी हैं। कोरोना वायरस के नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशाला भी बढ़ायी गई। वर्तमान में 2,138 प्रयोगशाला में जांच की जा रही है। इसमें 1,167 सरकारी और 971 निजी प्रयोगशालाएं हैं।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Corona Update Today
- #Corona News
- #Corona News Today
- #Corona News Update
- #Corona vaccine india
- #Corona vaccine kab aayegi
- #Corona in Maharashtra
- #Corona in Andhra Pradesh
- #Corona in Karnataka
- #Corona in Kerala
- #Corona in Tamil Nadu
- #Corona in Odisha
- #Corona in Delhi
- #Corona in Bengal
- #Corona in Chhattisgarh and Corona in Uttar Pradesh