Defence Deal: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में 70, 584 करोड़ से अधिक के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इसके तहत सेना को विभिन्न हथियार प्रणालियों खरीद के कआ प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। रक्षा अधिकारी ने कहा कि इस सौदे में भारतीय नौसेना के लिए एचएएल से 60 यूएच समुद्री हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए 32,000 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर शामिल है।

रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में भारतीय नौसेना के लिए 60 मेड इन इंडिया यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, और मरीन ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को मंजूरी मिली है। वहीं भारतीय सेना के लिए 307 एटीएजीएस हॉवित्जर तोपें और भारतीय तट रक्षा दल के लिए 9 एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है।

आत्मनिर्भरता की ओर कदम

आपको बता दें कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। दिसंबर 2022 तक, विदेशी स्रोतों से रक्षा खरीद पर खर्च घटकर सिर्फ 36.7% रह गया है। 2018-19 में विदेशी स्रोतों से रक्षा खरीद पर कुल खर्च 46% था। 2016 से 2020 के बीच वैश्विक हथियारों के आयात में भारत 9.5 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर तो था, लेकिन ये आयात वर्ष 2011-2015 के बीच हुए आयात से 33 फीसदी कम था। भारत के आयात कम करने से रूस सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। लेकिन अमेरिका से आयात होने वाली रक्षा सामग्री में भी 46 फीसदी की गिरावट आई है।

Posted By:

देश
देश
  • Font Size
  • Close