आबकारी नीति मामले में ताजा खबर है कि मनीष सिसोदिया की हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड को जीएनसीटीडी की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पांच और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को उनके परिवार के खर्च और उनकी पत्नी के मेडिकल खर्च के क्रमशः 40,000 रुपये और 45,000 रुपये के चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी।
#WATCH | AAP leader and former Delhi Deputy CM Manish Sisodia being brought out of Rouse Avenue Court in Delhi.
Court has extended his ED remand by five more days in a money laundering case pic.twitter.com/4ZgSsdb5f6
— ANI (@ANI) March 17, 2023
पार्टी ने कहा देश को समझना होगा
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने प्रेस वार्ता करके कहा कि Court ने @msisodia जी को दोषी नहीं माना है, बल्कि CBI-ED पूछताछ के बहाने उन्हें Jail में रखे हुए हैं। Indira Gandhi को लगता था कि वो सत्ता से नहीं जाएंगी। आज सत्तानशीं को भी ग़लतफ़हमी है। कल किसी विपक्षी दल के हाथ में CBI-ED आ गई तो क्या होगा? BJP कार्यकर्ताओं के बच्चे भी @msisodia के द्वारा बनाए गए सरकारी school में पढ़ते हैं वो बच्चे भी आपसे पूछते हैं कि पापा @msisodia uncle को क्यों Jail में रखा है?BJP, AAP और @ArvindKejriwal जी से डरती है, इसलिए उनके Right hand को Jail में डाला है।
Excise policy case | Delhi's Rouse Avenue Court extends Delhi's former Deputy Chief Minister Manish Sisodia ED remand by five more days in a money laundering case pertaining to alleged irregularities in the framing and implementation of the excise policy of GNCTD. pic.twitter.com/oIKH9FqN8m
— ANI (@ANI) March 17, 2023
BJP की "मनोहर कहानियों" का ये हाल है..
ED का ये हाल है कि 2014 से 2022 तक:
8 साल में 3,555 केस दर्ज किए—इनमें से कुल मिलाकर Court ने मात्र 23 लोगों को सजा सुनाई
मकसद है फर्जी Case डालो और AAP नेता @msisodia को Jail में रखो।
—MP @raghav_chadha pic.twitter.com/MrTzhlgECy
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) March 17, 2023
Posted By: Navodit Saktawat