Delhi MCD Mayoral Election Updates: दिल्ली महानगर पालिका (MCD) के अगले मेयर का चुनाव आज भी नहीं हो सका। एमसीडी सदन में यह तीसरा अवसर था, जब पार्षद जमा हुए, लेकिन हंगामे के कारण मेयर का चुनाव नहीं हो सका। यहां पढ़िए लाइव अपडेट (Delhi MCD Mayoral Election Live Updates)
Delhi MCD Mayor Election Live Updates
आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस तरह आज भी मेयर का चुनाव नहीं हो सका। भाजपा और आम आदमी पार्टी, दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
अब आम आदमी पार्टी का कहना है कि वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
एमसीडी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने जहां 2 प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं भाजपा ने 1 प्रत्याशी खड़ा दिया है। (नीचे देखिए नाम)
सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर हंगामा किया। जिस कारण कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही रोक दी गई।
इससे पहले 6 और 24 जनवरी को भी ऐसा ही हंगामा हुआ था और मेयर चुनाव नहीं हो पाया था। विवाद मनोनीत सदस्यों की वोटिंग को लेकर है।
CANDIDATES FOR POSITION OF DELHI MAYOR
शेली ओबेरॉय (मेयर पद के लिए AAP उम्मीदवार)
आशु ठाकुर (मेयर पद के लिए AAP उम्मीदवार)
रेखा गुप्ता (मेयर पद के लिए BJP उम्मीदवार)
CANDIDATES FOR DELHI’S DEPUTY MAYOR
आले मोहम्मद इकबाल (AAP)
जलज कुमार (AAP)
कमल बागरी (भाजपा)
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close