Flight Hijack: खराब मौसम के कारण दुबई से जयपुर जा रहे रहे विमान को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। फ्लाइट को उड़ान भरने में हो रही देरी से एक यात्री तंग आ गया। उसने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया। कहा कि विमान को हाईजैक कर लिया गया है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट की तलाशी ली। करीब 5 घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा। तलाशी के बाद जयपुर के लिए रवाना किया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
जिस शख्स ने विमान के हाईजैक होने को लेकर ट्वीट किया था। उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार यात्री का नाम मोती सिंह राठौड़ बताया जा रहा है। ये मामला 25 जनवरी को सुबह 9.30 बजे का है। विमान को जयपुर की जगह दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।
ट्वीट कर जताया खेद
मोती सिंह राठौड़ ने अपनी हरकत पर खेद जताया। कहा कि उड़ान भरने में हो रही देरी के कारण गुस्से में ऐसा लिख दिया था। पुलिस उपायुक्त (एयरपोर्ट) रवि कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान के नागौर निवासी मोती सिंह राठौर को उनके बैग के साथ फ्लाइट से उतार दिया गया। वहीं आवश्यक जांच के बाद फ्लाइट को जाने दिया। उन्होंने कहा, 'आगे की कार्रवाई के लिए उसे पुलिस को सौंप दिया है।' आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ट्वीट किया क्योंकि वह फ्लाइट के देरी से नाराज था। पुलिस ने मोती सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close