Kupwara: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटकर मौत हो गई। मंगलवार-बुधवार की रात को वह ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोये थे। मृतकों में एक नवजात भी है। मौत का कारण जहरीली गैस बताया जा रहा है। बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के गांव मंडावली सैदू निवासी मोहम्मद माजिद अंसारी बीते कुछ वर्ष से कुपवाड़ा जिले के करालपोरा में नाई का काम कर रहे थे। वह किराये के मकान में रह रहे थे। उनके साथ उसकी पत्नी सोहाना खातून के अलावा तीन बच्चे थे। बड़े बेटे फैजान अंसारी की उम्र चार वर्ष और दूसरे बेटे अबु जार की उम्र तीन वर्ष थी। तीसरा बच्चा अभी नवजात ही था।

यह है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जब उसके घर से कोई बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो अंसारी और उसका पूरा परिवार अचेत था। पुलिस भी सूचना मिलते ही पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अंसारी समेत पांचों को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया जहां डाक्टरों ने सभी को मृत लाया घोषित कर दिया।

कमरा बंद था, गैस जहरीली हो गई

कुपवाड़ा के एसएसपी युगल मन्हास ने बताया, प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ठंड से बचने के लिए उसने गैस से चलने वाली बुखारी जला रखी थी। कमरा पूरी तरह बंद था। बुखारी से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण ही उसकी व उसके स्वजन की मौत हुई है।

Posted By: Navodit Saktawat

देश
देश
  • Font Size
  • Close