EPFO, LPG, IMD, PF सहित अन्य कई सरकारी योजनाओं का लाभ अब बड़े दायरे में मिलेगा। आम यूजर्स के लिए बहुत लोकप्रिय उमंग ऐप UMANG App का नया वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। इसे विदेश में रह रहे भारतीयों की मदद के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है। सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने की प्रक्रिया समझने के लिए बड़ी संख्या में लोग UMANG App का इस्तेमाल करते हैं। अब चूंकि इसका नया वर्जन लॉन्च हो गया है तो इसका दायरा भी बढ़ जाएगा। अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, नीदरलैंड्स, सिंगापुर, न्यूजीलैंड समेत कुछ चुनिंदा देशों के लिए सोमवार को उमंग ऐप का अंतरराष्ट्रीय संस्करण लांच किया गया है। सूचना एवं तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऐप को लांच करते हुए बताया कि इससे अंतरराष्ट्रीय छात्रों, एनआरआइ, विदेश में भारतीय पर्यटकों को किसी भी समय सरकारी मदद मुहैया कराई जा सकती है। इस ऐप के द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), PAN, Aadhaar, DigiLocker गैस बुकिंग, मोबाइल और इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। यदि आपके पास अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है तो इस ऐप के जरिए आप अपना EPF बैलेंस भी देख सकते हैं।
क्या है उमंग ऐप
उमंग ऐप का पूरा नाम "यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू एज गर्वनेंस" ऐप है। यह अकेला ऐसा प्लेटफार्म है जो पैन-इंडिया की ई-गर्वेनेंस से जुड़ी सभी सुविधाओं को एक ही जगह उपलब्ध कराता है। इसके जरिये केंद्र सरकार से लेकर स्थानीय निकाय से मिलने वाली हरेक सुविधा या सेवा को इस ऐप की मदद से हासिल किया जा सकता है। उमंग अब अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, नीदरलैंड्स, सिंगापुर और न्यूजीलैंड में काम करने के लिए उपलब्ध होगा। यह ऐप पूरी दुनिया को भारत की संस्कृति से परिचित कराने में भी सहायक होगा। प्ले स्टोर से इन विशिष्ट देशों में उमंग ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
#UMANGApp के #JeevanPramaan सेवा के साथ, पेंशनभोगी अपने घर पे बैठ के ही अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र साँझा कर सकते हैं। बस आपके पास @UIDAI अनुमोदित बायोमेट्रिक डिवाइस होना ज़रुरी हैं। कैसे? जानिए इस वीडियो में 👇
डाउनलोड करने और अधिक जानने के लिए 97183-97183 पर एक मिस्ड कॉल दें। pic.twitter.com/hkMQM6PjQe
— UMANG App India (@UmangOfficial_) August 3, 2020
केंद्र सरकार द्वारा Umang Mobile App को लांच किया गया है। इस ऐप की मदद से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) सहित अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है। पीएम आवास योजना के जरिए सरकार ने देश की गरीब जनता को सस्ती दर पर घर उपलब्ध कराने की सुविधा दी है, इस योजना में सरकार की ओर से ढाई लाख रुपए तक की सब्सिडी भी दी जाती है, वहीं अटल पेंशन योजना के जरिए थोड़ी सी राशि जमा करते रहने पर 60 साल की उम्र के बाद मासिक पेंशन की सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है।
उमंग ऐप इंडिया की ओर से किया ट्वीट
पीएम आवास योजना और अटल पेंशन योजना को लेकर उमंग ऐप इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इनके बारे में जानकारी साझा की गई है। ट्वीट में पीएम आवास योजना को लेकर कहा गया है कि 'भारत सरकार ने शहरी नागरिकों को किफायती आवास प्रदान करने के लिए “सभी के लिए आवास” पहल के तहत "प्रधानमंत्री आवास योजना" की शुरुआत की है। नागरिक #UMANG ऐप के माध्यम से आसानी से इस योजना से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

भारत सरकार ने शहरी नागरिकों को किफायती आवास प्रदान करने के लिए “सभी के लिए आवास” पहल के तहत "प्रधानमंत्री आवास योजना" की शुरुआत की है। नागरिक #UMANG ऐप के माध्यम से आसानी से इस योजना से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है। 🤙97183-97183#digitalbharataatmanirbharbharat pic.twitter.com/omrP2r0neU
— UMANG App India (@UmangOfficial_) July 9, 2020
वहीं अटल पेंशन योजना को लेकर उमंग ऐप इंडिया ने ट्वीट रते हुए लिखा 'अटल पेंशन योजना सरकार द्वारा संचालित एक योजना है। इसमें मुख्य तौर पर असंगठित क्षेत्र को लक्ष्य किया गया है। यूजर्स इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी सीधे उमंग ऐप के जरिए हासिल कर सकते हैं।'
#NewOnUMANG | #AtalPensionYojana is a Government-backed pension scheme, primarily targeted at the unorganised sector. Users can get all scheme related details directly from #UMANGApp. To know more, please watch this video 👉https://t.co/Fyl7tYqYNJ
🤙 97183-97183. @DOPPW_India pic.twitter.com/5teoWGrGqs
— UMANG App India (@UmangOfficial_) July 11, 2020
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #UMANG App
- #UMANG App New
- #UMANG App Benefit
- #UMANG App Use
- #SpecialStory
- #UMANG App ke fayde
- #UMANG App News
- #UMANG App Update
- #International version UMANG App
- #How to use UMANG App
- #EPFO
- #LPG
- #IMD
- #PF
- #Government schemes
- #Sarkari Yojna
- #Sarkari Yojana
- #उमंग ऐप
- #ईपीएफओ
- #एलपीजी
- #पीएफ
- #Government schemes Update
- #Google Play Store
- #Play Store
- #Umang App Play Store
- #Umang App Download at Play Store
- #पीएम आवास योजना
- #अटल पेंशन योजना
- #पीएम किसान योजना
- #उमंग ऐप
- #PM Awas Yojana
- #Atal Pension Yojana
- #Um