गुजरात के राजकोट में एक नकली नोट छापने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 23.44 लाख रुपये के नकली नोट जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से कुल 4,957 नकली नोट बरामद किए गए। पुलिस ने विशाल गढ़िया नामक व्यक्ति की दुकान से 500 रुपये के 200 नकली नोट बरामद किए।
पुलिस ने उसके साथ एक अन्य व्यक्ति विशाल बुद्धदेव को गिरफ्तार किया। अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार, जब गढ़िया से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि निकुंज भालोदिया ने उसे नोटों की आपूर्ति की थी।
पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने भलोदिया के घर पर छापा मारा तो 500 और 100 रुपये के नकली नोट मिले। इसके साथ ही नोट छापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रिटर-स्कैनर और कंप्यूटर सिस्टम सहित कई सामान जब्त किए गए।
दवाओं में चाक मिट्टी, चीनी और स्टार्च मिलाती थी रजनी, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नकली दवाओं का भंडारण कर देश भर में उनकी आपूर्ति करने के मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद मुख्य सरगना रजनी भार्गव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार देर शाम हिमाचल प्रदेश राज्य दवा नियंत्रण विभाग के शिकंजे में आई रजनी बद्दी स्थित फार्मा कंपनी साइपर फार्मा कंपनी की मालिक हैं।
Posted By: Navodit Saktawat