Rahul Gandhi's reaction on PM's speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लोकसभा में दिए जवाब में अदाणी विवाद से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा, साफ है कि वह उद्योगपति गौतम अदाणी का बचाव कर रहे हैं। लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण के बाद संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री के पास जवाब नहीं थे। मेरे एक सवाल का भी प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिया।
मैंने यही पूछा है कि वह कितनी बार आपके साथ गए हैं और वहां कितनी बार मिले हैं। सामान्य से सवाल हैं, मगर जवाब नहीं दिया। जांच की बात नहीं हुई। रक्षा कंपनियों में बेनामी पैसा घूम रहा है, उसके बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा।" राहुल गांधी ने इसके बाद पत्रकारों से अपनी इस संक्षिप्त चर्चा का वीडियो Tweet करते हुए कहा, "न जांच कराएंगे न जवाब देंगे, प्रधानमंत्री जी बस अपने मित्र का साथ देंगे।"
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने सवालों का जवाब देने के बजाय इस मुद्दे को भटकाने व अस्वीकार करने की कोशिश की और अपने पसंदीदा व्यवसायी अदाणी या उनके घोटालों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एक शब्द भी नहीं बोला।
PM ने एक भी जवाब नहीं दिया। अगर अडानी उनके मित्र नहीं हैं तो PM मोदी को कहना चाहिए था कि जांच कराएंगे।
शेल कंपनियाँ बनी हैं, बेनामी पैसा घूम रहा है उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा।
साफ है कि PM अडानी को बचा रहे हैं।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/YdPpUedwt1
— Congress (@INCIndia) February 8, 2023
"HAHK-हम अडानी के हैं कौन" श्रृंखला के चौथे दिन प्रधानमंत्री से जुड़े अदानी महाघोटाले को लेकर PM से हमारे तीन सवाल। pic.twitter.com/21Xsuvto3t
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 8, 2023
PM मोदी ने इसका जवाब नहीं दिया। pic.twitter.com/Yhy5mk7uPB
— Congress (@INCIndia) February 8, 2023
PM मोदी ने उज्जवला योजना के बारे में बड़े-बड़े दावे किए।
जमीनी हकीकत इससे अलग है।
राज्यसभा में बताया गया कि साल 2021-22 में 92 लाख लाभार्थियों ने एक बार भी रिफिल नहीं कराया।
क्या कारण है कि लोग सिलेंडर नहीं भरा रहे?
वही... जिसके बारे में मोदी बोल नहीं सकते- महंगाई
— Congress (@INCIndia) February 8, 2023
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close