Gujarat Paper Leak । गुजरात में पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection Board) की आज परीक्षा आयोजित होने वाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा अब रद्द कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात में आज लाखों छात्र रविवार 29 जनवरी 2023 को जूनियर क्लर्क (Junior Clerk) भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे, लेकिन पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है।

गोधरा व जामनगर सहित कई शहरों में प्रदर्शन

गुजरात में पेपर लीक मामले में गुस्साए छात्रों का विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। गोधरा और जामनगर सहित कई शहरों में उम्मीदवारों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परीक्षार्थी पेपर लीक होने से आक्रोशित छात्र सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पेपर लीक की घटना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और ट्वीट कर सवाल उठाया है कि गुजरात के लगभग हर एग्जाम में पेपर लीक क्यों हो जाता है? करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

आज 11 बजे होने वाली थी परीक्षा

गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा आज सुबह 11 बजे से होने वाली थी, जिसमें करीब 9 लाख 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। लेकिन अब परीक्षा रद्द होने के कारण अभ्यर्थियों के लिए GSRTC की बसों में मुफ्त वापसी यात्रा की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में घोषणा की गई है।

पंचायत सेवा मंडल ने जारी किया नोटिस

पुलिस ने देर रात पेपर लीक के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह परीक्षा अब कब आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने जूनियर क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। गुजरात जूनियर क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए परीक्षार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास करना जरूरी था। ऐसे में इन पदों के लिए राज्य के 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था।

Posted By: Sandeep Chourey

देश
देश
 
google News
google News