IMD Heatwave Forecast: मौसम विभाग ने अप्रैल से जून तक का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार, अगले तीन महीने में तापमान में वृद्धि होगी। वहीं, उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कुछ इलाकों को छोड़कर अधिकांश भारत में सामान्य से अधिक तापमान बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा, IMD ने मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्म हवा चलने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में हीटवेव शुरू होगा।'

इन राज्यों में हीटवेव शुरू होगी (Heatwave Predication)

अप्रैल से जून के दौरान, देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इसके अलावा, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से नीचे अधिकतम तापमान रह सकता है। मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हीटवेव शुरू होने का अनुमान लगाया है।

अप्रैल महीने में होगी सामान्य बारिश (April Month Rain Predication)

आईएमडी ने अप्रैल माह में सामान्य बारिश की संभावना जताई है। उत्तर-पश्चिम, मध्य और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में सामान्य से अधिक बरसात हो सकती है। वहीं, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में सामान्य से कम बारिश संभव है।

मौसम प्रणामी सिस्टम (Weather Forecast Bulletin)

स्काईमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों पर बना है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है। वहीं, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र यूपी के मध्य भागों पर है। ट्रफ रेखा मध्य उत्तर प्रदेश से पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ होते तेलंगाना तक बनी हुई है। इसके अलावा, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण असम पर बना है।

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम (Weather Forecast Next 24 Hours)

स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। बंगाल, ओडिशा के कुछ क्षेत्रों, तटीय आंधप्रदेश, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। वहीं, तेलंगाना, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में तापमान बढ़ सकता है।

Posted By: Kushagra Valuskar

देश
देश