श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इस बीच आतंकी संगठन अल-उमर मुजाहिदीन के चीफ कमांडर मुश्ताक लटरम ने लोगों से 15 अगस्त को कश्मीर में पूर्ण हड़ताल रखने व यौम-ए-स्याह (काला दिवस) मनाने को कहा है।
हालांकि पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के दौरान किसी प्रत्यक्ष आतंकी खतरे से इंकार किया है। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के अगले पांच दिनों तक किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की साजिश का खुफिया तंत्र ने पता लगाते हुए राज्य पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों को सचेत किया है। आतंकियों द्वारा काजीगुंड-श्रीनगर और श्रीनगर- बारामुला हाईवे पर हमला करने की साजिश रची गई है।
आतंकियों व उनके समर्थकों को पकड़ने के लिए विभिन्न इलाकों में लगातार कासो अभियान चलाया जा रहा है। सभी होटल और हाउस बोट खंगाले जा रहे हैं। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सारी कवायद वादी में हालात को सामान्य व सुरक्षित बनाने के लिए ही की जा रही है।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #jammu and kashmir
- #high alert in kashmir
- #independence of india
- #terrorism in kashmir
- #national news