India Energy Week 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने इंडियन ऑयल द्वारा विकसित सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का अनावरण किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह देश में एनर्जी की जरूरत बढ़ रही है और इसकी पूर्ति के लिए सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए हैं। पीएम ने कहा, देश की एनर्जी के सपने बड़े हैं जो जल्द पूरे होंगे।
India Energy Week 2023: पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने कहा, बेंगलुरु टेक्नोलॉजी, टैलेंट और इनोवेशन के एनर्जी से भरा एक शहर है। मेरी तरह आप भी यहां के युवा ऊर्जा को अनुभव कर रहे होंगे। ये भारत की जी-20 प्रेसिडेंसी कैलेंडर का पहला बड़ा एनर्जी इवेंट है।
इस समय तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर हम सभी की दृष्टि लगी हुई है। बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु और बहुत नुकसान की खबरें हैं। भारत के 140 करोड़ लोगों की संवेदनाएं, भूकंप पीड़ितों के साथ हैं। हम भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं।
महामारी और युद्ध के प्रभाव के बावजूद 2022 में भारत एक global bright spot रहा है। External circumstances जो भी रहे, भारत ने internal resilience की वजह से हर चुनौती को पार किया।
इसके पीछे multiple factors ने काम किया। पहला- Stable government दूसरा- Sustained reforms तीसरा- Grassroot पर Socio-Economic Empowerment.
आज भारत में करोड़ों लोगों की Quality of Life में बदलाव आया है। आज करोड़ों लोग गरीबी से निकलकर middle class के स्तर तक पहुंच रहे हैं।
पीएम मोदी ने बताया, एनर्जी सेक्टर को लेकर भारत की strategy के 4 major verticals हैं।
- पहला- Domestic Exploration और Prediction को बढ़ाना
- दूसरा - Supplies का Diversification
- तीसरा - Biofuels, Ethanol, Compressed Biogas और Solar जैसे Alternative Energy Sources का विस्तार
- चौथा - Electric Vehicle और Hydrogen के जरिए Decarbonization
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close