नई दिल्ली। भीषण गर्मी के बीच एक अमेरिकी एजेंसी ने भारत में भीषण सूखा पड़ने की आशंका जताई है। एक्यूवेदर नामक एजेंसी का आंकलन है कि प्रशांत महासागर में बनी रही परिस्थितियों के चलते इस बार मानसून कमजोर रहेगा।
महासागर से कई बड़े तूफान उठने वाले हैं जो मानसून को भटका देंगे। इसका असर न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान पर भी पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : गर्मी से मरने वालों की तादाद हुई 1875
भारत में मौसम विभाग ने मानसून के वक्त पर आने और सामान्य रहने का अनुमान लगाया है, लेकिन अलनिनो की भी आशंका जताई गई है। अब अमेरिकी एजेंसी की इस भविष्यवाणी से भारत में चिंता बढ़ गई है।
एजेंसी के प्रवक्ता के मुताबिक, अलनिनो पर भारतीय मौसम विभाग की आशंका बिल्कुल सही है, लेकिन उन्होंने हालात को कमजोर करके लोगों के सामने रखा है, ताकि किसी तरह ही हड़बड़ाहट पैदा नहीं हो।
यह भी पढ़ें : दो दिन बाद मौसम में बदलाव के संकेत
- Font Size
- Close
- # significant drought
- # US agency
- # Rain In India
- # heat wave
- # monsoon
- # भारत में सूखा
- # भीषण गर्मी