नई दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारतीय वायुसेना का इसराइल निर्मित हेरॉन यूएवी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक इस मानवरहित यान का इंजन फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि यूएवी ने रूटीन मिशन के लिए जैसलमेर से उड़ान भरी थी। इसके बाद यह हादसा हुआ। दिल्ली में भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर एसएस बिरदी ने बताया कि हादसा बाड़मेर के 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अकोदा गांव के नजदीक दोपहर दो बजे के करीब हुआ।
उड़ान के तुरंत बाद ही यूएवी के इंजन में समस्या आ गई थी। यह काफी ऊंचाई से जमीन पर गिरकर नष्ट हो गया। इस यान में उच्च स्तर के उपकरण और कैमरा लगे थे। वायुसेना की ओर से हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे में किसी नागरिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे