Navy Day 2019: नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मवीर सिंह ने खुलासा किया है कि हाल ही में भारतीय नौसेना ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे चीनी जहाज को खेदकर भगा दिया। 4 दिसंबर को मनाए जाने वाले नौ सेना दिवस के मौके पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडमिरल कर्मवीर सिंह ने मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने बताया कि उत्तर अरब सागर में चीन और पाकिस्तान मिलकर युद्धाभ्यास करने वाले हैं। इसी सिलसिले में चीनी जहाज वहां इकट्ठा हुए हैं। आमतौर पर चीन के 7 से 10 जहाज हर वक्त यहां होते हैं। इन जहाज के जरिए वैज्ञानिक अध्ययन भी किया जाता है, लेकिन बीते दिनों जब ऐसे ही एक जहाज ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की तो उसे खदेड़ दिया गया। चेतावनी दी गई कि यदि भारतीय सीमा (स्पेशल इकॉनोमिक जोन) में आना है तो अनुमति लेकर आए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडमिरल कर्मवीर सिंह ने यह जानकारी भी दी कि भारतीय नौसेना के 50 युद्धपोत और पनडुब्बियां निर्माणाधीन हैं, जिनमें से 48 भारतीय शिपयार्ड में हैं। वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि सीडीएस सभी निर्णयों को पूरा करने के लिए उपयुक्त रूप से सशक्त है। प्रधानमंत्री ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। नौसेना ने भी सरकार को इस मुद्दे पर अपने सभी बिंदुओं से अवगत करवा दिया था।
Navy Chief Admiral Karambir Singh at Navy Day press conference in Delhi: 50 warships and submarines of the Indian Navy are under construction of which 48 are on order in Indian shipyards. pic.twitter.com/JZ0WQbH39g
— ANI (@ANI) December 3, 2019
Navy Chief Admiral Karambir Singh on appointment of Chief of Defence Staff (CDS): My expectation is that the CDS is suitably empowered to carry out all the decisions. Prime Minister has taken a historic decision. Navy had presented all its points on the issue to the government. https://t.co/7tUQ87n3v9
— ANI (@ANI) December 3, 2019
Posted By: Arvind Dubey