जोधपुर, 7 फरवरी। राजस्थान के जालौर में अपनी प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को लड़की के परिजनों द्वारा पेड़ से बांधकर जमकर मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इतना ही नही युवक को जबरन पेशाब पिलाये जाने की बात भी कही जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद में हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना जालोर के सांचौर थाना क्षेत्र के रविवार की रात को होना बताया जा रहा है जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। मामला सामने आने के बाद दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज करवाए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सांचौर के नेहरू कॉलोनी में रहने वाले एक युवक पास ही के गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया। रात के समय प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया जिसके बाद युवक की धुनाई कर दी गई। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी आए, लड़की से मिलने आने की बात और मामले की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा भी युवक की जमकर पिटाई की गयी।। कथित तौर पर युवक को जबरदस्ती पेशाब पिलाने की बात भी सामने आई है ।मारपीट से युवक के शरीर पर जगह - जगह चोट आई और के वह बेसुध हो गया ।

सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और युवक को छोड़ देने की गुहार लगाई। लेकिन ग्रामीणों ने उसे चेतावनी देकर जाने से पहले उसके मुंह में पेशाब डाल दिया जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि घटना का एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। मामले के संज्ञान में आने के बाद पीड़ित की पहचान की है और उससे संपर्क किया है । वही युवक के और से व युवती की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है।युवती के परिजनों की ओर से पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया गया है।

Posted By: Navodit Saktawat

देश
देश
  • Font Size
  • Close