जोधपुर, 16 मार्च। बाड़मेर के सिणधरी थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखाणी गोदारों की ढाणी के आठवीं कक्षा के 1 बच्चे की हेड मास्टर द्वारा डंडे से पिटाई का मामला सामने आया है। डंडे की चोट के कारण 13 साल के बच्चे के आंख के ऊपर 4 टांके लगाने पड़े। बच्चे के पिता ने सिणधरी थाने में टीचर के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है। इधर प्रधानाध्यापक ने घटना के समय स्कूल में होने से ही इनकार किया है और इसे राजनीति से प्रेरित षड्यंत्र बताया है। बच्चे के अनुसार वह बिना अध्यापक से पूछे टॉयलेट गया था, जिसके कारण हेडमास्टर ने उसकी पिटाई कर दी।
जानिये पूरा मामला
सिणधरी थाने में बालक के पिता हुकमाराम की दी गई रिपोर्ट के अनुसार उनका बेटा रावत राम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखोणी गोदारों की ढाणी की 8 वीं क्लास का स्टूडेंट है । 11 मार्च को स्कूल में कक्षा में अध्यापक नहीं होने पर वह बिना परमिशन से ही क्लास रूम के बाहर आ गया और टॉयलेट करने जा रहा था, जहां प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार प्रजापत ने उसे देखकर डंडे से पिटाई की। डंडा सीधा उसकी आंख के ऊपर जा लगा। डंडा लगते ही खून बहने के के कारण 13 साल का बेटा रावत राम बेहोश हो गया और उसका पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसके आंख के ऊपर चार टांके लगाये गये।
प्रधानाध्यापक पर आरोप
पिता का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने सूरज कुमार ने पहले भी बेटे के साथ मारपीट की थी । लेकिन , उस समय गांव के प्रमुख लोगों के कहने पर कोई कार्रवाई नहीं की । जबकि इस पूरे मामले में प्रधानाध्यापक का कहना है कि घटना के दौरान मैं स्कूल में था ही नहीं। दो बच्चे दौड़ रहे थे, तभी ये चोट लगी । बच्चे को वह खुद अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज करवाया । मामला पुलिस में पहुंचने के बाद अब इसकी तफ्तीश की जा रही है।
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close