Live Maharashtra Political Crisis । महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच कुछ और शिवसेना विधायकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया है। वहीं आज शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कहा है कि हम नहीं झुकेंगे... हम विधानसभा में विश्वास मत जीतकर दिखाएंगे। अगर यह लड़ाई सड़कों पर लड़ी गई तो हम उसे भी जीतेंगे। जो चले गए उन्हें हमने वापस आने का मौका दिया, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। मैं उन्हें विधानसभा में फ्लोर पर आने की चुनौती देता हूं। महाविकास अघाड़ी सरकार बाकी 2.5 साल पूरे करेगी।
शिंदे खेमें शामिल हुए 8 और विधायक
मिली जानकारी के मुताबिक आज कुछ और विधायक गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। शिवसेना के 3 और विधायक गुवाहाटी पहुंच चुके हैं, जो एकनाथ शिंदे गुट को समर्थन दे रहे हैं। इन 3 विधायकों के अलावा 5 निर्दलीय विधायक भी पहुंचे हैं। वहीं शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने संजय राउत को जवाब दिया है कि 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी देकर आप हमें डरा नहीं सकते क्योंकि हम शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली शिवसेना और शिव सैनिक हैं। आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? हम भी कानून को जानते हैं। संविधान की 10वीं अनुसूची के अनुसार व्हिप विधानसभा कार्य के लिए है, बैठकों के लिए नहीं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं।
#WATCH महाराष्ट्र: राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे मीडिया से बातचीत करने के लिए आधी रात को मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पारिवारिक आवास मातोश्री से बाहर निकले। pic.twitter.com/KoPl88Wa6x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2022
बागी गुट के नेता चुने गए एकनाथ शिंदे
इस बीच गुरुवार देर रात को गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों ने बैठक करके एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुन लिया है। बैठक में भरत गोगावाले को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। साथ ही डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल, विधायी सचिव और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेटर भी भेजा गया है। इस पत्र में शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। आपको बता दें कि शिवसेना के बागी विधायकों की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले हुई बैठक में जारी किए गए पत्र में 30 विधायकों के हस्ताक्षर थे। वहीं शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसातो ने कहा है कि यदि आप शिवसेना के किसी विधायक के निर्वाचन क्षेत्र को देखें तो तहसीलदार से लेकर राजस्व अधिकारी तक विधायक के परामर्श से कोई अधिकारी नियुक्त नहीं किया जाता है। यह बात हमने उद्धव जी को कई बार बताई लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में अपनी नियुक्ति की पुन: पुष्टि और पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में भरतशेत गोगावाले की नियुक्ति के संबंध में पत्र लिखा। pic.twitter.com/XIM08RhcbE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
गुरुवार को दिनभर चला सियासी ड्रामा
महाराष्ट्र में गुरुवार को भी दिनभर सियासी ड्रामा चलता रहा। शिवसेना नेता संजय राउत के साथ-साथ एनसीपी नेताओं की बयानबाजी चलती रहे। वहीं बागी गुट ने गुवाहाटी के एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें सभी बागी विधायक एकनाथ शिंदे के समर्थन में नारेबाजी करते दिखाई दिए। वीडियो में एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि 13 विधायकों छोड़कर उन्हें पूरे 42 विधायकों का समर्थन हासिल है। उन्होंने डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखकर कहा कि वही शिवसेना विधायक दल के असली नेता है।
CM उद्धव ठाकरे ने जिला प्रमुखों की बैठक बुलाई
सरकार जाने के साथ-साथ CM उद्धव ठाकरे अब धीरे-धीरे पार्टी पर से भी अपनी कमान खोते जा रहे हैं। पार्टी पर अपनी कमान बनाए रखने के लिए उद्धव ठाकरे ने आज शिवसेना के विभाग प्रमुखों के साथ-साथ जिला प्रमुखों की बैठक बुलाई।
शिवसेना के बागी विधायक जिनके नाम अयोग्यता के लिए प्रस्तावित:
1. एकनाथ शिंदे
2. प्रकाश सुर्वे
3. तानाजी सावंतो
4. महेश शिंदे
5. अब्दुल सत्तारी
6. संदीप भुमरे
7. भरत गोगावाले
8. संजय शिरसातो
9. यामिनी यादव
10. अनिल बाबरी
11. बालाजी देवदास
12. लता चौधरी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, "आप अयोग्यता के लिए 12 विधायकों के नाम बताकर हमें डरा नहीं सकते क्योंकि हम शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी हैं। हम कानून जानते हैं, इसलिए हम धमकियों पर ध्यान नहीं देते हैं।" pic.twitter.com/8T9A4AOhyZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
कम हुई संजय राउत की अकड़, बोले गठबंधन से निकलने को तैयार
वहीं शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के तेवर भी अब ढीले पड़ गए हैं। शिवसेना के बागी विधायकों की बढ़ती संख्या के बाद संजय राउत ने कहा कि अगर विधायक चाहते हैं तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी गठबंधन से निकलने को तैयार है। राउत के बयान तुरंत बाद कांग्रेस की तरफ से बयान आया कि इस मुद्दे पर अब पार्टी अपनी रणनीति बदलेगी।
Posted By: Sandeep Chourey
- Font Size
- Close
- # Live Maharashtra Political Crisis
- # Maharashtra Political Crisis
- # 8 more MLAs reach Guwahati
- # Eknath Shinde
- # shivsena rebel group
- # एकनाथ शिंदे
- # शिवसेना बागी
- # गुवाहाटी में शिवसेना विधायक
- # Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray
- # Political Crisis in Maharashtra
- # Maharashtra Politics
- # Maharashtra News
- # Maharashtra CM Uddhav Thackeray
- # NCP Chief Sharad Pawar
- # Maha Vikas Aghadi
- # MVA government
- # Maharashtra Assembly