Lockdown 2022: देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते सक्रिय मामले भी आठ महीने बाद 20 लाख से ज्यादा हो गए हैं। तीसरी लहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु में लाकडाउन लगा दिया गया है। यह लाकडाउन अभी 23 जनवरी (रविवार) तक लगाया गया है। वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर 10,756 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17,494 रिकवरी और 38 मौतें दर्ज की गई। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 61,954 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,47,254 नए मामले मिले हैं और 703 लोगों की मौत हुई, जिसमें अकेले केरल से 341 मौतें हैं। ओमिक्रोन के 9,692 मामले हैं।
जानिए अन्य राज्यों में कोरोना के कितने नए मामले
- उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 16,142 कोरोना के नए मामले सामने आए और 17,600 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में 95,866 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की मौत दर्ज की गई।
- कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 48,049 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18,115 रिकवरी और 22 मौतें दर्ज की गई।
- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में 5008 कोरोना के नए मामले सामने आए। इस दौरान 12,913 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गई।
- पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 9,154 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,112 रिकवरी और 35 मौतें दर्ज की गईं।
- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,878 संक्रमित मिलने के साथ ही 15 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 4035 संक्रमित जयपुर में मिले हैं।
- केरल में कोरोना के मामलों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि राज्य में अभी लगभग 1 लाख 99 हजार (1,99,000 ) कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close
- # Lockdown 2022
- # Lockdown in India
- # Lockdown in karnatak
- # Lockdown in kerala
- # Corona Infected Cases in India
- # corona infection
- # corona infection spread rapidly
- # corona infection uncontrollable
- # corona infection 6 states in india
- # भारत में कोरोना संक्रमण
- # कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर
- # Coronavirus disease
- # Coronavirus Update
- # Coronavirus
- # Omicron