LPG Cylinder Price July 2022: सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ताजा खबर यह है कि जुलाई के लिए 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 198 रुपए सस्ता किया गया है। नई कीतम 1 जुलाई से ही लागू हो गई हैं। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2021 रुपये है। वहीं कोलकाता में 19 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 182 रुपये की कमी आई है। वहीं मुंबई में 190.50 रुपये और चेन्नई में 187 रुपये की गिरावट आई है। कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में यह लगातार दूसरी कमी है। इससे पहले 1 जून को 135 रुपये की कटौती की गई थी।

विभिन्न शहरों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम

एलपीजी गैस की कीमत (Rs./19 kg cylinder)

Posted By: Arvind Dubey

देश
देश