LPG Cylinder Subsidy : इन दिनों एलपीजी के ग्राहकों के मन में एक ही सवाल चल रहा है कि क्या सरकार ने गैस सिलेंडर के साथ दी जाने वाली सब्सिडी की राशि देना बंद कर दी है। चूंकि कुछ महीनों से सब्सिडी का पैसा ग्राहकों के खातों में नहीं पहुंचा है तो कहीं बहुत ही नाम मात्र की राशि जमा हुई है। ऐसे में लोग चिंतित हैं कि कहीं सब्सिडी योजना सरकार ने बंद तो नहीं कर दी। अब एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी को लेकर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया है कि सरकार ने सब्सिडी देना बंद नहीं किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रधान ने कहा, एलपीजी सब्सिडी को रोकने की रिपोर्ट गलत है। हम अभी भी उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान कर रहे हैं।
ठंड का मौसम खत्म होते ही सस्ती हो जाएगी रसोई गैस
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियों का मौसम खत्म होते ही रसोई गैस के दाम कम होंगे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत का असर भी उपभोक्ताओं पर पड़ा है। प्रधान शुक्रवार को नई दिल्ली से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मामला है। तेल उत्पादक देशों ने कोरोना के कारण उत्पादन कम कर दिया था। रसोई गैस कीमतों के बढ़ने की एक वजह अधिक मांग भी है। ऐसा सर्दियों में होता है। जैसे-जैसे सर्दी कम होगी, रसोई गैस के दाम भी घटेंगे।
14 करोड़ मुफ्त सिलेंडर दिए गए
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के वक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 14 करोड़ मुफ्त सिलेंडर दिए गए हैं। धर्मेंद्र ने कहा कि पिछले साल केंद्र सरकार ने लोगों की मदद करने और गरीबों को मुफ्त सिलेंडर देना का काम किया है। आज PMUJY गरीब जनता के कल्याण के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कोविड-19 महामारी के दौरान पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए तीन मुफ्त सिलेंडर की घोषणा की गई थी। पेट्रोलियम मंत्री ने उस रिपोर्ट का भी खंडन किया जिसमें कहा गया है कि स्वच्छ खाना पकाने की पहुंच तकनीकी उपलब्धता से परे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रसोई गैस की उपलब्धता को व्यापक बनाया है।
95 प्रतिशत घरों में एलपीजी कनेक्शन
प्रधान ने कहा कि PMUJY के करीब 70 प्रतिशत लाभार्थी एलपीजी सिलेंडरों को रिफिल कर रहे हैं। बाकी 30 प्रतिशत अपने सिलेंडरों को रिफिल नहीं कर रहे हैं। उन्हें लकड़ी इकट्ठा करने की आदत है। उन्होंने कहा कि वे यह नहीं समझते कि इस दुनिया में कुछ भी मुफ्त नहीं होता। धर्मेंद्र ने आगे कहा कि हम उन्हें जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। आज 95 प्रतिशत घरों में एलपीजी कनेक्शन हैं। हमारा लक्ष्य हर घर को रसोई गैस से जोड़ना है।
गरीब बहनों-बेटियों का रसोई के धुएं और बीमारियों के जाल में रहना, उनके जीवन की बहुत बड़ी मजबूरी थी।
हमने उज्जवला योजना के माध्यम से इस स्थिति को बदल दिया है।
असम में आज गैस कनेक्शन का दायरा तकरीबन शत-प्रतिशत हो रहा है: PM @narendramodi #UnnataAxom
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2021
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #LPG Subsidy
- #LPG Cylinder
- #LPG Cylinder rate
- #LPG Cylinder Price
- #LPG Cylinder Subsidy
- #LPG customers
- #Domestic Cylinder
- #Domestic Gas Cylinder
- #Subsidized Cylinder Non Subsidized Cylinder
- #IOCL
- #एलपीजी
- #एलपीजी सब्सिडी
- #एलपीजी सिलेंडर
- #एलपीजी ग्राहक
- #रसोई गैस
- #रसोई गैस सिलेंडर
- #इंडेन गैस
- #Indane Gas
- #HP Gas
- #Bharat Gas
- #Indian Oil
- #Gas Agency
- #LPG News
- #LPG Subsidy News
- ##LPGPriceHike #LPG #LPG_Petrol_Loot #lpgcylinder #LPGprice #LPGGasCylinder #LPGSubsidy