Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे में बुधवार रात एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। जान देने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें लोन देने वाले और दो पूर्व सहकर्मियों से द्वारा प्रताड़िए किए जाने की बात कही है। कल्याण पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेकटर मुकेश धागे ने बताया कि घटना अंबरनाथ और बदलापुर रेलवे स्टेशन के बीच मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर हुई। खुदकुशी करने वाले की पहचान गिरीश नंदलाल चौबे के रूप में हुई है, उसके पास से एक नोट भी मिला है जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे है, जिनकी वजह से वह जान देने को मजबूर हुआ।
शिकायत के बाद चली गई थी नौकरी
जान देने से पहले गिरीश ने एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने बताया कि दो सहकर्मियों ने उसके खिलाफ शिकायत की थी संस्था के मालिक से शिकायत की थी, जिसके बाद उसकी नौकरी चली गई। उसने एक व्यक्ति से एक लाख रुपये का लोन भी ले रखा था, नौकरी जाने के बाद वह उसे पैसे देने के लिए परेशान कर रहा था। वीडियो में उसने लोन देने वाले और दोनों पूर्व सहकर्मियों का नाम भी बताया है। अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।
Posted By: Prashant Pandey