Aadhaar advisory: केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड से जुड़ी एडवाइजरी वापस ले ली है। सरकार ने दोबारा प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि रिलीज की गलत व्याख्या की संभावना को देखते हुए इसको तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला लिया गया है। यूआईडीएआई ने अपने ताजा बयान में कहा कि “प्रेस रिलीज के गलत वर्णन की संभावना को देखते हुए इस एडवाइजरी को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है।’ यूआईडीएआई ने अपने बयान में कहा, ‘यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार कार्ड धारकों को ये सलाह दी जाती है कि वे अपने यूआईडीएआई आधार नंबरों का इस्तेमाल ठीक तरह से करें और इसको शेयर करते समय सावधानी बरतें.’

इससे पहले केंद्र सरकार ने प्रेस रिलीज जारी कर नागरिकों को सलाह दी थी कि वे दुरुपयोग को रोकने के लिए अपने आधार कार्ड की केवल मास्क्ड कॉपी (Masked Aadhaar) ही शेयर करें। हर कार्डधारक अपने आधार की मास्क्ड कॉपी (Masked Aadhaar) आसानी से डाउनलोड कर सकता है। Masked Aadhaar सामान्य आधार कार्ड के ही समान है, जिसमें अंतर यह है कि आधार नंबर आंशिक रूप से छिपा हुआ है। इसमें केवल आधार नंबर के आखिरी चार अंक दिखाई देते हैं।

Aadhaar advisory: हर किसी के साथ शेयर ना करें आधार की फोटोकॉपी

रविवार को प्रेस विज्ञप्ति में सरकार ने कहा, 'अपने आधार की फोटोकॉपी किसी भी संगठन के साथ साझा न करें क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, बिना लाइसेंस वाली निजी संस्थाओं को आधार कार्ड की कॉपी मांगने या रखने का अधिकार नहीं है। यानी होटल या सिनेमा हॉल की तरह हर कोई संस्था आधार की कॉपी नहीं मांग सकती है। साथ ही सरकार ने कहा, 'केवल वे संगठन जिन्होंने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से लाइसेंस प्राप्त किया है, वे किसी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए आधार का उपयोग कर सकते हैं।' सरकार ने नागरिकों से अपने आधार कार्ड साझा करने से पहले यह सत्यापित करने के लिए कहा कि किसी संगठन के पास यूआईडीएआई से वैध लाइसेंस है या नहीं।

Aadhaar advisory: इंटरनेट कैफे से आधार डाउनलोड न करें

सरकार ने लोगों को अपने आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कैफे में सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी है। कहा गया है कि 'यदि आप ऐसा करते हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि आप उस कंप्यूटर से ई-आधार की सभी डाउनलोड की गई प्रतियों को स्थायी रूप से हटा दें।'

HOW TO GET MASKED AADHAAR

Posted By: Arvind Dubey

देश
देश